चेतना हैप्पी विलेज में 50 सहभागियों के लिए तनाव प्रबंधन पर 2 दिवसीय निवासी कार्यशाला 10 और 11 सितंबर को संपन्न। डॉ गजानन खळीकरजी ने तनाव प्रबंधन के अनेक पहलूँ पर प्रकाश डाला। साथ ही गायत्रीजी ने संबध में मधुरता पर मार्गदर्शन किया। मेडिटेशन, ट्रैकिंग, और सात्विक भोजन से मन को एक अलग अनुभूति, अहसास का अनुभव सभी ने बया किया। चेतना अपने पूरे टीम वर्क से यह अनोखा अनुभव Happy Village में आनेवाले हर आगंतुक को करवाती है। सेवा के इस कार्य मे पूरे टीम का समर्पण का गुण सफलता देता है।
धन्यवाद
टीम चेतना
Comments are closed.