चेतना एम्पाँवरमेंट फाउंडेशन द्वारा Re-organize yourself इस दो दिवसीय Retreat का उद्घाटन 01 sep 2022 को मुंबई से ई. व्ही. गिरीषजी ( Renouned speaker Retreat की faculty ) साथ ही औरंगाबाद के जाने माने Architect राजनजी नाडकर्णी और डॉ. संजयजी घुगे ( MD, Psychiatrist ) द्वारा हुआ l
Faculty के रूप में प्रोफेसर ई. व्ही. गिरीषजी तथा मिताली लाठी का मार्गदर्शन, सीए विवेक रांदड तथा टीम का Vision,
गार्डन तथा भोजन से मन और तन को सशक्त करनेवाली टीम, गायत्री रांदडजी का Meditation द्वारा मन को स्थिर करने का अनुभव । इन सबकी केमिस्ट्री का एक अनोखा अनुभव Participants ने बया किया l
70 से अधिक Participants ने जिसमें Businessman, Home maker, CA, Doctor, Professor, Advocate तथा इंजिनियर सभी को एक साथ Inner journey पर ले जाने का श्रेय पूरी टीम को जाता है l
विशेषकर ई. व्ही. गिरीषजी ने अपने अनोखे शैली से जीवन के गहरी बातो को अधिक सह्जतासे सभी के मन में रख पायें l जिससें अनेकोंने ये बया किया, की वह स्वयं के जीवन शैली में बदलाव लाने के लिए सोचना शुरू कर दिया और ऐसे Retreat आज के व्यस्त जीवन शैली में सच में संजीवनी बूटी का कार्य करती है l
एक Particepants ने कहा, “ भले ही हम सब ये जानते हो परंतु रोजमर्रा की जीवन में इन का स्मरण रखते नहीं और माहोल बदलने से हम अपनी जीवन के उदेश को फिर से रिफ्रेश कर सकते है “
“प्यार और ख़ुशी के गहराई में ले जाने वाला यह अनोखा अनुभव था ” यह अनुभव एक होममेकर ने share किया l
एक Professional ने कहा, “इस Retreat ने मुझें अपनी पुरानी बातों से निकल आगे बढ़ने का रास्ता आसानी से दिखाया” l
Comments are closed.