हर्ष के साथ आपसे शेयर करना चाहते है कि आपकी सद्भावनाओं से *पीस कॉटेज हैप्पी विलेज* की सेवाओं में नित नव आयाम जुड़ रहे है
16 जूलाई 2017 रविवार को
चेतना एम्पॉवरमेंट फॉउंडेशन तथा स्पार्क वैलनेस अकादमी द्वारा , Happy Village शांति कुटीर में जायंट्स ग्रुप सदस्यों ( Giants Group of Aurangabad )के लिए Empowerment session & tree plantation आयोजित किया गया।
Topic :
*पावर ऑफ मेडिटेशन*
‘ इस नूतन विषय के साथ *सावन की झरती बूंदाबांदी* में प्रातः की मनभावन प्राकृतिक सौंदर्य के सानिध्य में जागरूक प्रकृति मित्रों ने श्रमदान द्वारा प्रकृति की सेवा भी की तथा इस सत्र में उमंग उत्साह से सराबोर युवा साथियों ने इस कार्यशाला के द्वारा अपने आप को रिफ्रेश करनेके साथ -साथ जीवन के आंतरिक ऊर्जा की खोज की।
सर्व शक्तिमान परमात्मा का नम्र धन्यवाद और अभिवादन।!!
Comments are closed.